मुजफ्फर नगर, फरवरी 22 -- पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय तुगलकपुर के बच्चों की एक्सपोजर विजिट ,शिक्षण भ्रमण को खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर ऐतिहासिक स्थल हस्तिनापुर के लिए रवाना किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे इस ऐतिहासिक स्थल की जानकारी प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं ने ऐतिहासिक स्थल हस्तिनापुर के जम्मू दीप ,पौराणिक पांडव किला और पुराना कुआं एवं अन्य स्थलों का भ्रमण कर बारीकी से ऐतिहासिक चीजों को देखा, समझा और उनके बारे में जाना। इस अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र समन्वयक महताब अली अंसारी, दुष्यंत कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र, बाबर एवं छात्र-छात्राएं वार्तिक, राधिका ,प्रिया, गुनगुन,सायमा,इकरा, आरुषिका ,वंश...