रांची, अप्रैल 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के तुको गांव स्थित नंदेश्वर धाम मंदिर में बुधवार को मां गायत्री और बजरंगबली मंदिर निर्माण कार्य के लिए मंदिर समिति के सदस्य संदीप लाल और श्याम प्रसाद गुप्ता ने पूजन कर पिलर ढलाई का काम शुरू किया गया। मौके पर बलराम सिंह ने कहा कि यहां ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के सहयोग से दो मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिरों के निर्माण से ही धर्म की रक्षा और राष्ट्र का उत्थान होता है। मौके पर मंदिर निर्माण समिति के सभी सदस्य और ग्रामवासी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...