रांची, मई 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के तुको गांव में बुधवार को झूलन सह पड़हा जतरा की शोभायात्रा के साथ तीन दिनी शिव उपासना का पर्व मंडा पूजा संपन्न हो गई, जहां झूलन के दौरान शिवभक्तों द्वारा आस्था के फूल बरसाए गए। फूल पाने के लिए हर कोई लालायित था। इससे पहले 26 पुरुष भोक्ता और 26 महिला सोक्ताइन शामिल हुए। वहीं पड़हा जतरा में ग्रामीणों ने पड़हा निशान लकड़ी के बने हाथी, घोड़ा, झंडा, ढोल, ढाक, मांदर और नगाड़ा के साथ शोभायात्रा निकाली। वहीं मंदिर की परिक्रमा करने के बाद एक समारोह में बदल गया। इसके पूर्व मंगलवार की रात्रि धुंआसी, लोटन सेवा के बाद शिव भक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोषों के बीच फूलकुंदी का अनुष्ठान संपन्न किया। वहीं रात में मंडा पूजा समिति तुको द्वारा छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। वहीं पुजारी युगल दास गोस्वामी की अगुवाई में पाठ भोक...