बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- तुंगी में लगेगा बेलौआ मेला, दूर-दूर से पहुंचेंगे श्रद्धालु महाभारतकालीन है यहां का बाबा बिलेश्वरनाथ मंदिर भगवान श्रीकृष्ण व महावली भीम ने की थी यहां पूजा अर्चना बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। महाशिवरात्रि के मौके पर बिहारशरीफ प्रखंड के तुंगी गांव में ऐतिहासिक बेलौआ मेला लगेगा। बाबा बिलेश्वरनाथ धाम के मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। यह मंदिर काफी प्राचीन है तथा इससे जुड़ी मान्यताएं महाभारत काल तक जाती हैं। मान्यता के अनुसार, जब भगवान श्रीकृष्ण और भीम जरासंध का वध करने के लिए राजगीर जा रहे थे, तब उन्होंने इस स्थान पर रात्रि विश्राम किया था और बाबा बिलेश्वरनाथ से आशीर्वाद लिया था। युद्ध में जीत के बाद यहां उत्सव मनाया गया, जो आगे चलकर बेलौआ मेले के रूप में प्रसिद्ध हुआ। स्थानीय विद्वान सत्येंद्र रा...