बिहारशरीफ, मार्च 1 -- तुंगी के तालाब में अब नौकाविहार का लुत्फ उठाएंगे ग्रामीण सांसद ने किया शुभारंभ, कहा, नयी पहल से रोजगार के अवसर खुलेंगे तालाब को और आकर्षक बनाने के लिए सीढ़ियों का होगा निर्माण फोटो : सांसद तुंगी : बेलौआ मेला के मौके पर शुक्रवार को तुंगी गाव में नौकाविहार की शुरुआत करते सांसद कौशलेन्द्र कुमार । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर प्रखण्ड के तुंगी गाव में महाशिवरात्रि के मौके पर दो दिवसीय बेलौआ मेला लगा। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मनरेगा के तहत तालाब के सौंदर्यीकरण और नौकाबिहार का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से गांव के लोगों को मनोरंजन के साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। तालाब को और सुंदर व सुविधाजनक बनाने के लिए सीढ़ियों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, यहां सामुदायिक भवन और जीविका दीदियों के लिए लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। ...