रुद्रप्रयाग, मई 6 -- पंचकेदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम में विद्युतीकरण एवं पर्यावरण मित्रों की संख्या बढ़ाने सहित मूलभूत सुविधाएं जुटाने को लेकर ग्राम पंचायत मक्कू के प्रशासक ने सीएम से जरूरी कार्यवाही करने की मांग की है। निवर्तमान प्रधान/ प्रशासक मक्कू विजयपाल सिंह नेगी ने सीएम पुष्कर धामी को भेजे ज्ञापन में कहा कि तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट भी बीते 2 मई भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए है। प्रतिवर्ष संचालित होने वाली चारधामों के अन्य धामों में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता आ रहा है, किंतु तुंगनाथ धाम की यात्रा में यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं हल न होने से दो चार होना पड़ रहा है। क्षेत्र में शौचालय व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। जिसके चलते श्रद्धालु खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। म...