रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 19 -- तुंगनाथ मंदिर से करीब 200 मीटर पहले एक यात्री बेहोशी की हालत में मिला है, जिसे आपदा प्रबंधन की टीम ने अस्पताल भिजवा दिया है। शुक्रवार सुबह करीब 9:50 बजे जिला आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई कि तुंगनाथ मंदिर से लगभग 200 मीटर नीचे एक यात्री बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। डीडीआरएफ टीम, तहसील ऊखीमठ और पुलिस बल तत्काल मौके के लिए रवाना हुए। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ पहुंचाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बेहोशी की हालत में मिले यात्री की पहचान सुरेश (40 वर्ष) निवासी शास्त्री नगर, जयपुर के रूप में हुई है। फिलहाल यात्री का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में जारी है। प्रशासन की तत्परता से समय रहते यात्री को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध...