मुरादाबाद, मई 6 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागूवाला निवासी अभिषेक पुत्र चुन्नू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर ग्राम माधोवाला के युवक द्वारा ठगी किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पीड़ित नगर में एसडीएम कोर्ट रोड पर मनी ट्रांसफर का कार्य करता है। आरोप है कि 5 मई को उसकी दुकान पर कंप्यूटर सेंटर चलाने वाला युवक आया एवं उसने फोन पर एक व्यक्ति से बात कर क्यू आर कोड भेजा,जिस पर उसके द्वारा 29700 ट्रांसफर किए गए। पेमेंट ट्रांसफर के बाद युवक ने उसकी पेमेंट नहीं दीं एवं वहां से चला गया। युवक ने कहा कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानता, जिसे मेरे द्वारा पेमेंट ट्रांसफर किया गया था,जबकि युवक ने ही उस व्यक्ति से मेरी बात कराई थी। अभिषेक ने अपनी रकम दिलाने की गुहार पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...