नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और एक परिवार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों के एक समूह और एक 70 साल की महिला समेत एक परिवार के तीन लोगों के बीच हुई हाथापाई के बाद दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार सुबह 11:03 बजे से 11:06 बजे के बीच सब्जी मंडी थाने को कोर्ट परिसर में हुई झड़प के संबंध में तीन पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं। तीस हजारी कोर्ट पुलिस चौकी की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पाया कि वकीलों का एक समूह कथित तौर पर कुछ लोगों के साथ मारपीट कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी ले जाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि 70 साल की एक महिला अपने बेटे 42 साल के हर्ष और 40 साल की बेटी...