देवरिया, जुलाई 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के 30स्कूलों का विलय निरस्त होने पर प्राथमिक विद्यालय इनरहवां बैतालपुर स्कूल बच गया। इस पर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे, उनके अभिभावक और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर तथा पढ़ने और लिखने की सामग्री बच्चों में वितरित कर जश्न मनाया। मुख्य अतिथि पूर्वांचल प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में पूरे उत्तर प्रदेश में स्कूल बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी पहली सफलता देवरिया में मिली है। हमारा स्कूल बचाओ आंदोलन तब-तक जारी रहेगा जब-तक कि सरकार स्कूलों को मर्जर बंद करने का फरमान वापस नहीं ले लेती। आम आदमी पार्टी आगामी 2 अगस्त को लखनऊ में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रांत प्रभारी डा. अनुराग मिश्र ने कहा ...