बगहा, नवम्बर 3 -- बेतिया हमारे संवाददाता। जिले के नौ विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों में से सिर्फ 29 उम्मीदवार ही ऐसे है जिनके पास देश के अलग अलग विश्वविद्यालयों से ली गयी स्नातक की डिग्री है। कई तो ऐसे भी है जिन्होंने सिर्फ दसवीं पास की है और अपने अपने विधान सभा में आमने सामने की लड़ाई में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उनके जीतन की भी प्रबल संभावनाएं है। कई विधायक ऐसे हैं जिनके पास इंटरमीडिएट की भी डिग्री नहीं है और वे भी अपने क्षेत्र में कांटे की टक्कर में है। हालांकि इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज सहित श्री अरविंदो कॉलेज से भी स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन ऐसे प्रत्याशियों की संख्या काफी कम है। तीन प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके पास एलएलबी की डिग्री है लेकिन अधिकांश ऐसे प...