फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- नूंह। जिले में चल रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अपराध शाखा तावडू ने 36 मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ काला को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि साजिद उर्फ काला तावडू-सालाका रोड पर शिकारपुर पहाड़ी के पास वारदात की फिराक में मौजूद है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से लोडेड कट्टा मिला, जिसका कोई लाइसेंस नहीं था। आरोपी की पहचान राहड़ी निवासी साजिद उर्फ काला के रूप में हुई। उसके खिलाफ फरीदाबाद, गुरुग्राम, यूपी, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एटीएम चोरी, ट्रक-डंपर चोरी, फिरौती, लूट और अवैध हथियार रखने सहित 36 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थानों को भेज ...