गोरखपुर, नवम्बर 18 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिले में कैंसर के खिलाफ सोमवार को विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य महकमे ने भी विभिन्न संस्थाओं और संस्थानों के सहयोग से आयोजित इन गतिविधियों में सक्रिय प्रतिभागिता की। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों के बीच सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओरल कैंसर के खिलाफ जनजागरूकता का संदेश दिया गया। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, महायोगी गुरू गोरखनाथ विश्वविद्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज और मोहद्दीपुर स्थित एक निजी होटल में हुए इन आयोजनों में सीएमओ डॉ. राजेश झा ने भी हिस्सा लिया। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा सर्वाइकल कैंसर के प्रति जनजागरूकता के लिए पदयात्रा निकाली गई जिसमें कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन, कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिव्यारानी सिंह, सीएमओ, आईएमए पदाधिकारीगण और ...