नवादा, सितम्बर 22 -- रोह, निज प्रतिनिधि तीस साल की लंबी अवधि से चली आ रही मांग के बावजूद रोह प्रखंड, नवादा अनुमंडल में शामिल नहीं हो सका है। विभिन्न मौके पर बड़े जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता से किए गए वादे एवं आश्वासन अब तक कोरे साबित हो रहे हैं। नतीजा रोह प्रखंड क्षेत्र के लोगों को लगभग 61 किमी दूर रजौली अनुमंडल से छुटकारा नहीं मिला। रोह प्रखंड को नवादा अनुमंडल से जोड़ने की मांग समय-समय पर उठती रही है। विभिन्न मंचों पर इलाके के समाजसेवियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस ज्वलंत समस्या को हल करने के लिए अपनी बात रखी। विधायक, विधान पार्षद, सांसद ने रोह प्रखंड को नवादा अनुमंडल में शामिल करवाने का वादा भी किया था। प्रशासन के एक बड़े पदाधिकारी ने भी नवादा को अलविदा कहते वक्त रोह को नवादा अनुमंडल में शामिल करने की अनुशंसा उच्चाधिकारी से की थी। य...