रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तीस साल बाद कर्जत, मुंबई में 1/89 नौसेना के 89 सेवानिवृत्त नौसैनिकों का दूसरा मिलन समारोह उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें देशभर से जुड़े पूर्व सैनिकों ने एकजुट होकर पुराने दिनों की यादें साझा कीं और समाज सेवा का संकल्प लिया। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर निवासी पूर्व मरीन कमांडो हरीश चौबे और गिरधर सिंह ने समारोह से लौटकर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समारोह 15 सितंबर को आयोजित किया गया था। उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए नशामुक्त भारत की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और अब समय है कि वे देश के युवाओं को सही दिशा देने में योगदान दें। समूह के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्य...