फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 15 -- दिल्ली रोड पर 30 वर्ष पहले जब हाथीपुर गांव में व्यापारिक गतिविधियां शुरू हुई थीं तो उस समय गिनीचुनी दुकानें ही हुआ करती थीं। बेहतर कनेक्टिविटी और आसपास लगे दर्जनों गांवों की वजह से हाथीपुर बाजार अब व्यापक हो गया है। चार सौ से अधिक दुकानें इस बाजार में हैं। बाजार को देखकर यह कोई शहरी बाजार से कम नहीं लगता है। यहां पर सराफा से लेकर रेडीमेड गारमेंट्स, बर्तन, रेस्टोरेंट सरीखे तमाम प्रकार की दुकानें खुल चुकी हैं। सैकड़ों की तादाद में खरीदार यहां पर पहुंचते हैं। भीड़भाड़ वाले बाजार में तब्दील हाथीपुर बाजार में बुनियादी समस्याओं का समाधान न होने का दर्द दुकानदारों में है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से दुकानदारों ने समस्याओं पर चर्चा की। दुकानदार दिनेश कुमार कहने लगे कि दिल्ली रोड पर होने के बाद भी इस बाजार में बुनियादी...