नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- जदयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह के इलाके मोकामा में सामाजिक कार्यकर्ता दुलार चंद की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया है। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री तीस साल पहले की बातें बार-बार करते हैं लेकिन तीस मिनट पहले बिहार में क्या हुआ, यह उन्हें नहीं दिखाई दे रहा है। सिवान में एएसआई अनिरुद्ध पासवान की गला काटकर हत्या कर दी गई। मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई है। तेजस्वी ने कहा कि इस समय आचार संहिता लगी हुई है। चुनाव चल रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग कैसे बंदूक गोली लेकर घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री जी तीस साल पहले की बात करते हैं और तीस मिनट पहले क्या हुआ, यह नहीं देख रहे हैं। प्रधानमंत्री को देखना चाहिए कि किस प्रकार के लोग बिहार को कब्जा किए हुए हैं। अब लोगों को सम...