बक्सर, जून 4 -- डुमरांव। स्थानीय थाना क्षेत्र के छूटे हुए शस्त्रधारकों को जिला प्रशासन ने दोबारा मोहलत देकर शस्त्रों का सत्यापन कराने को लेकर डुमरांव थाने में तीन दिनों का कैंप लगाया था। जिसमें बतौर मजिस्ट्रेट कार्यपालक दंडाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद की प्रतिनियुक्ति की गई थी। बुधवार को कैंप के अंतिम दिन थाना क्षेत्र के लगभग 30 शस्त्रधारकों ने अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया जिसकी सूची प्रशासन तैयार करने में जुट गई है। ऐसे शस्त्रधारकों को नोटिस भेजा जाएगा। जिसके बाद भी यदि वे लापरवाही बरतते है तो उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...