जामताड़ा, सितम्बर 29 -- तीस वर्षों से हो रही है देवलवाड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के देवलबाड़ी दुर्गा मंदिर में 30 वर्षो से माता की पूजा-अर्चना हो रही है। इस देवी मंदिर में माता के वैष्णवी रूप की पूजा होती चली आ रही है। इस मंदिर का निर्माण सन् 1995 ई. में देवलबाड़ी गांव के 16 आना के ग्रामीणों द्वारा करवाया गया था। तब से लेकर आज तक इस देवी मंदिर में पूजा पाठ गांव के ग्रामीण कराते आ रहे हैं। इस देवी मंदिर का निर्माण होने के बाद सर्व प्रथम देवलबाड़ी निवासी धनश्याम मंडल के नेतृत्व में पहला पूजा किया गया। इसके पश्चात गयाराम मंडल एवं निवास मंडल के देख रेख में पूजा पाठ किया गया तथा वर्तमान समय में अब इस देवी मंदिर में उत्तम मंडल, निवास मंडल एवं परेश चन्द्र दास के देख रेख में पूजा पाठ किया जा रहा है। बता ...