कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर देहात। जिले में गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए शासन से 33 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें तीस लाख से कंबल व तीन लाख से अलावों के लिए लकड़ी खरीदी जाएगी। बजट उपलब्ध होने के बाद कंबलों की खरीद के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में रैन बसेरों को चाक चौबंद करने व अलाव स्थलों का नए सिरे से चिह्नांकन करने का निर्देश तहसीलदारों को दिया गया है। सर्दी के दस्तक देते ही गरीबों का ठंड से बचाने की कवायद शुरू हो गई है। शासन ने इस बार जिले के गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए 33 लाख की धनराशि आवंटित की है। इसके साथ ही निर्बल व आश्रयहीन लोगों को सर्दी से बचाने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश भी जारी किया गया है। इसके तहत जिले के असहाय, निराश्रित व कमजोर वर्ग के बुजुर्गों को चिन्हित करने तथा उनके लिए मानक ...