फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 28 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। किसान के घर हुई तीस लाख की चोरी में पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। तीन टीमें खुलासे के लिए लगी हुई हैं। चार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अब तक पुलिस के हाथ चोरी को लेकर खाली हैँ। ऐसे में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। धीरपुर गांव निवासी रामचंद्र सिंह के घर से चोरों ने 25 अप्रैल की रात 30 लाख रुपये के जेवर और नगदी पार कर ली थी। इसको लेकर पुलिस को जानकारी देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। चोर घर से बक्सा, अलमारी का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, बिछिया, अंगूठी, चेन, कान के जेवर सहित नगदी ले गए थे। इस घटना से आस पास के लोग भी परेशान हैं। उनकी भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर चोर कहां के आ गए हैं। करीब 32 लाख रुपये की चोरी हुई थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस प्रयास कर रही हैं।...