बागपत, मई 8 -- बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने बुधवार को बिनौली रोड पर रेलवे फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में देरी होने पर सांसद ने रेलवे अधिकारियों को हड़काया। कहा कि तीस मई तक हर हालत में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। दअरसल,बिनौली रोड रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य को चलते काफी समय हो गया है। निर्माण कार्य में चल रही देरी की शिकायत क्षेत्र के लोगों ने बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान से की थी। लोगों की समस्याओं को देखते हुए बागपत सांसद बुधवार को ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए। सांसद के निरीक्षण से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे के सीनियर सेक्सन इंजीनियर सुजीत कुमार व सेतू निगम के अस्सिटेंट इंजीनियर राहुल मलिक वहां पर पहुंचे। सांसद ने ओवर ब्रिज नि...