नैनीताल, अक्टूबर 11 -- नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में शनिवार को पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा ने पल्स पोलियो अभियान के संबंध में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। कहा कि शहर में शून्य से पांच साल तक के 3961 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। शहर में आज रविवार को 30 बूथ लगाए जाएंगे। जिसमें बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। जबकि सोमवार से शनिवार तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो पिलाई जाएगी। इसके लिए 24 टीमें गठित की गई हैं। बैठक में डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, विद्या शुक्ला, जीतेश आदि भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...