छपरा, जुलाई 18 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले के 30 पीएम श्री विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) बीते चार माह से ठप है। इन विद्यालयों को एक अप्रैल 2025 से पीएम श्री विद्यालय घोषित किया गया था, लेकिन अभी तक विद्यालयों द्वारा एमडीएम संचालन के लिए बैंक खाता नहीं खोला गया है। इसका सीधा असर छात्रों पर पड़ रहा है, जो सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, पीएम पोषण योजना के तहत निदेशालय से आवश्यक राशि प्राप्त हो चुकी है लेकिन संबंधित विद्यालयों के खाते न खुलने के कारण गैस चूल्हा, खाद्यान्न और अन्य संचालन मद की राशि स्थानांतरित नहीं हो पा रही है। इससे इन विद्यालयों में एमडीएम संचालन पूरी तरह रुका हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें कई विद्यालय ऐसे भी हैं, जहां एनजीओ के माध्यम से पका-पकाया भ...