हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। हर मां-बाप का सपना होता है कि उसका बच्चा बेहतर शिक्षा हासिल कर अपने मुकाम पर पहुंचे। गरीब व असहाय परिवार के बच्चों को बेहतर आवासीय शिक्षा मिल सके। इसके लिए विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा पांच में पढ़ने वाले करीब साढ़े तीन सौ से अधिक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा का फार्म अभी तक भर चुके हैं। प्रवेश परीक्षा इसी महीने तीस नंवबर को आयोजित की जाएगी। बुलंदशहर में संचालित आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश लेने के लिए दो परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। प्रारंभिक परीक्षा तीस नवंबर को आयोजित कराई जाएगी। पहले आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। जिसे बाद में बढ़ाकर 08 नंवबर कर दिया गया। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा पांच के विद्यार्थी निरंतर आ...