अल्मोड़ा, मार्च 12 -- समस्याओं का निदान नहीं होने पर आशा फैसिलिटेटरों में नाराजगी है। आशा फैसिलिटेटरों ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। तीस दिन का निश्चित मानदेय, यात्रा भत्ता देने आदि की मांग की। डीएम से मिले आशा फैसिलिटेटरों ने कहा कि आशा फैसिलिटेटरों की ओर से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने, महिलाओं को स्वास्थ्य और प्रसव के बारे में जागरूक करने, टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य उनकी ओर से किए जाते हैं, लेकिन आज आशा फैसिलिटटरों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्हें सिर्फ 25 दिन की मूबिलिटि दी जाती है। आशा फैसिलिटेटरों ने 25 दिन की मुबिलिटि के स्थान पर तीस दिन का मानदेय देने, स्टेशनरी और यात्रा भत्ता, बैठकों के संचालन का मानदेय आठ सौ रुपये करने, गर्मी और सर्दी के लिए एक समान रंग की वर्दी देने, सरक...