सीवान, मई 7 -- ममसीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गेहूं खरीदारी शुरू हुए एक महीने दिन बीत चुके हैं। लेकिन अब तक गेहूं खरीदारी की स्थिति को देखा जाए तो सौ से हजार एमटी में नहीं पहुंच सकी है। कारण यह है कि सहकारिता विभाग के अधिकारी और चयनित पैक्स, व्यापार मंडल के अध्यक्षों की गेहूं खरीदारी के प्रति दिलचस्पी नहीं दिख रही है। इधर किसानों से सीधे संपर्क कर बिचौलिया गेहूं की खरीदारी कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं खरीदारी के लिए जिले में 242 पैक्स व 15 व्यापार मंडल का चयन किया गया है। इसमें अब तक मात्र 37 किसानों से 121.165 एमटी ही गेहूं की खरीद की जा सकी है। वहीं भारतीय राज्य खाद्य निगम चल रहा है। जबकि, भारतीय खाद्य निगम मात्र चार ही क्रय केंद्रों पर जिले में गेहूं खरीदारी कर रहा है। जहां 120.960 एमटी गेहू...