वाराणसी, अगस्त 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केशव बाल पुस्तकालय की 'संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2025 रविवार को 30 परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा 25 वर्ष से आयोजित हो रही है। इसमें 125 से ज्यादा स्कूल शामिल हुए। 7625 बच्चों ने परीक्षा दी। पुस्तकालय के अध्यक्ष और उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि वाराणसी शहर और देहात के 22 और चंदौली-रामनगर के 8 केंद्रों पर रविवार को परीक्षा हुई। नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में कुल दो हजार बालक-बालिकाएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा का परिणाम 24 सितम्बर को घोषित किया जायेगा। प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण तिथि बाद में घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय से जुड़े 40 स्वयंसेवक और 700 शिक्षकों-समाजसेवियो ने परीक्षा में सहयोग प्रदान किया। ...