मुरादाबाद, मार्च 4 -- साफ मौसम और चमकदार धूप के बीच तेज हवा के झोंके आज राहगीरों को परेशान कर सकते हैं। मौसम विभाग ने मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्र में आज बुधवार और कल गुरुवार के लिए दिन के समय काफी तेज रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। आज हवा की रफ्तार तीस किलोमीटर प्रति घंटा या इससे कुछ अधिक रह सकती है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिम दिशा से तेज हवा चलने के कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मंगलवार को मुरादाबाद में दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...