पलामू, अप्रैल 30 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने मंगलवार को पाटन प्रखंड के कसवाखांड पंचायत में आठ किलोमीटर लंबी पक्की सड़क का निर्माण के लिए शिलान्यास किया। 7 करोड़ करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण पूरा होने से कसवाखाड़ पंचायत में पहाड़ पर बसा जनजातीय परिवारों को प्रखंड और जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सहुलियत होगी। सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत किया जाएगा। तीसीबार गांव में जिंजोई नदी पर स्थित पुल से चेतमा पुलिस पिकेट तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सांसद ने सड़क का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार प्रत्येक गांव की समस्याओं को दूर करने में जुटी हुई है। देश के दुश्मनों को मुहतोड़ जवा...