सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- कृषि विज्ञान केंद्र की तीसवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन डॉ पीके सिंह निदेशक प्रसार की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय के डॉ पीके सिंह उद्यान एवं विभागीय अधिकारी, प्रगतिशील कृषकों एवं स्टाफ ने भाग लिया। केंद्र प्रभारी डॉ आईके कुशवाह विगत बैठक के सुझावों व प्रगति आख्या एवं प्रस्तावित कार्य योजना और पादप सुरक्षा विभाग की प्रगति एवं आगामी कार्य योजना और पशुपालन वैज्ञानिक डॉ मनोज सिंह ने प्रगति एवं कार्य योजना प्रस्तुत की । जिसे सबने सराहा। निदेशक ने कृषि विविधीकरण पर जोर देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र सहानपुर पर 1.60 करोड़ उपकार कृषि विविधीकरणक परियोजना की स्वीकृति के बारे में बताया । गन्ने के साथ सह फसली खेती पर बल दिया पदमश्री सेठ पाल ने नैनो उर्वरकों का फसलों में प्रयोग , पश...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.