औरैया, जुलाई 29 -- औरैया, संवाददाता। सावन के तीसरे सोमवार को जिलेभर के शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। खासतौर से यमुना तट पर स्थित महाकालेश्वर धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। रविवार रात से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी, जो सुबह होते-होते विशाल मेले में तब्दील हो गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा। खुद अफसर भी मौके पर मौजूद रहे। मंदिर समिति और कई स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर जलपान, दिशा-निर्देश और मेडिकल सहायता की व्यवस्था संभाली। हालांकि देवकली चौराहे से धाम तक की जर्जर सड़क श्रद्धालुओं की परेशानी का कारण बनी रही। उधर, यमुना पुल बंद होने की वजह से जालौन जनपद के श्रद्धालुओं को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के रास्ते से होकर आना पड़ा, जिससे उन्हें काफी ...