गुमला, जुलाई 29 -- गुमला, संवादददाता। सावन माह की तीसरी सोमवारी पर जिले भर के शिवालयों में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। अहले सुबह से ही बम भोले, हर हर महादेव, जय शिवशंकर के जयघोषों से शिव मंदिरों का वातावरण भक्तिमय हो गया। जिले के प्रमुख शिवधामों डुमरी स्थित बाबा टांगीनाथ धाम, रायडीह स्थित वसुदेवकोना, सिसई का कपिलनाथ मंदिर, गुमला शहर के बुढ़वा महादेव, पिपलेश्वर धाम और घाघरा का देवाकी बाबा धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और मंगलकामना की। सोमवारी के अवसर पर विभिन्न शिवालयों में दिनभर भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाबा टांगीनाथ धाम और देवाकी बाबा धाम में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दे...