मोतिहारी, जुलाई 26 -- अरेराज, निसं। सावन मास के तीसरे शुक्रवार को बिहार का काशी अरेराज स्थित सुप्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रात्रि के दो बजे से ही कतारबद्ध होकर पट खुलने की बेशब्री से प्रतीक्षा कर रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में प्रधान पुजारी द्वारा गर्भगृह की प्रथम पूजा सम्पन्न कराने के साथ ही रात्रि के चार बजे जलाभिषेक व दर्शन पूजन को लेकर मन्दिर का पट खोल दिया गया। कपाट खुलते ही सम्पूर्ण परिसर हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। लोहे के बनाए गए बैरिकेडिंग से बाबा दरबार में पहुचने वाले हजारों कांवरियों का अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...