सीवान, फरवरी 18 -- रघुनाथपुर। प्रखंड के आजाद मैदान खुजवां में सोमवार को खेले गए तीसरे लीग मैच में चंदौली की टीम विजयी रही। तीसरा लीग मैच चंदौली और रघुनाथपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चंदौली की टीम ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए रघुनाथपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इसके जवाब में उतरी चंदौली की टीम ने बेहद रोमांचक स्थिति में जीत दर्ज कर ली। अंतिम ओवर में एक गेंद शेष रहते चंदौली ने 235 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच चंदौली टीम के कप्तान खालिद को दिया गया। जिन्होंने 64 रनों को पारी खेली। मंगलवार चौथा और अंतिम लीग मैच पतेजी और आंदर के बीच खेला जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...