बाराबंकी, मई 27 -- बाराबंकी। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर कई चीजें खास हैं। दीपदान, सुंदरकाण्ड, हनुमंत जाप के साथ ही दान पुण्य व भण्डारा करने से कई तरह के कष्ट दूर होते हैं। खास दिन को बेहद खास बनाने और आस्था के भाव को जागृत करने को लेकर सोमवार को मंदिरों और घरों में तैयारियां होती रही। मंदिरों की साफ सफाई और फूलों से सजावट करने में पूरा दिन बीत गया। शाम तक सभी तैयारियां पूरी हो गई। भोर में पूजापाठ को पहुंचने वाले भक्तों के लिए मंदिरों के कपाट खोले जाएंगे। सुंदरकाण्ड से लेकर विविध आयोजनों और भण्डारों की तैयारियां करने भी लोग व्यस्त दिखे। इन स्थानों पर जलेंगे आस्था के दीप: ज्योतिषाचार्य पं. अखिलेश चंद्र शास्त्री ने बताया कि तीसरे बड़े मंगल पर दीपदान का बड़ा महत्व है। हनुमान जी की प्रतीमा के सामने घी या चमेली के तेल का दीपक जलाए जाएं। ॐ ह...