बिहारशरीफ, जून 14 -- तीसरे प्रयास में आदित्य ने नीट में हासिल की 232वीं रैंक न्यूरोलॉजी या कैंसर के क्षेत्र में रिसर्च करने का है सपना फोटो: आदित्य: बिहारशरीफ में शनिवार को नीट में सफल छात्र आदित्य राज को मिठाई खिलाते उनके परिजन। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नीट यूजी परीक्षा के घोषित परिणामों में शहर के नाला रोड निवासी आदित्य राज ने शानदार सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने ऑल इंडिया में 232वीं और अपनी श्रेणी में 63वीं रैंक प्राप्त की है। आदित्य के पिता एक व्यवसायी हैं, जबकि उनकी मां कुमारी प्रतिमा सिन्हा एक गृहिणी हैं। आदित्य की इस शानदार सफलता से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। ऑनलाइन पढ़ाई कर तीसरे प्रयास में पाई सफलता: आदित्य ने बताया कि यह सफलता उन्हें अपने तीसरे प्रयास में मिली है। उन्होंने घर पर रहकर ही ऑनलाइन माध्य...