बोकारो, अगस्त 8 -- करगली, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ, बेरमो थाना की पुलिस व सीसीएल सुरक्षा गार्डों द्वारा फुसरो के रानीबाग में छापामारी कर 46.570 टन अवैध कच्चा कोयला एवं एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटर को जब्त किया गया। जब्त कोयला सीसीएल प्रबंधन व स्कूटर बेरमो पुलिस को अग्रिम कार्यवाही को लेकर सुपूर्द किया गया। सीआईएसएफ सीसीएल करगली के कमांडेट लक्ष्मी नारायण चौधरी को सूचना मिली थी की कोयला चोरों द्वारा बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाग में अवैध कोयला इकट्ठा कर रखा जाता है। तब सीआईएसएफ क्राइम ब्रांच द्वारा पुष्टि किये जाने के उपरांत तत्काल इसकी सूचना सीसीएल प्रबंधन व स्थानीय पुलिस को दी गयी। कमांडेंट द्वारा छापामारी दल को सक्रिय कर संयुक्त रूप से सीआईएसएफ, बेरमो पुलिस व सीसीएल सुरक्षा गार्डों द्वारा छापामारी किया गया। छामापारी दल में गारा अभिलाष उप...