बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- बुलंदशहर। नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा के स्वरूप की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। साधकों ने महामाई का पूजन करते हुए उनकी महिमा का गुणगान किया। मंदिरों में माता के जयकारे गूंजते रहे। बुधवार को नगर के साठा स्थित श्री राजराजेश्वर मंदिर, भवन देवी मंदिर, देवीपुरा स्थित श्री सिद्धपीठ महाकाली मंदिर, मामन रोड स्थित श्री भूतेश्वर मंदिर, आंनदेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, नर्वदेश्वर मंदिर, गंगा मंदिर, श्री गायत्री संस्कार पीठ, श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्धपीठ, मंशा देवी मंदिर सहित सभी मंदिरों में सुबह से लेकर देर शाम तक पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पान, फूल, मेवा, मिष्ठान, ध्वजा, नारियल, सुपारी आदि भेंट कर मां चंद्रघंटा के स्वरूप की श्रद्धा पूर्वक पूजा करते हुए मनौती मांगी। साधकों ने दुर्गा सप...