फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद। जिले की आईटीआई में बुधवार से तीसरे दौर की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके तहत हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने रिक्त सीटों की सूची जारी की। गुरुवार को छात्र दाखिला पोर्टल पर जाकर अपने विकल्पों में बदलाव करके तीसरे दौर की दाखिला प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। आईटीआई में दाखिले के लिए अबतक दो मेरिट सूची जारी हो चुकी हैं और मात्र 30 प्रतिशत सीट पर ही दाखिले हुए हैं। छात्रों ने कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्राम असिस्टेंट की ट्रेड में सबसे अधिक दाखिले हुए है। इस ट्रेड की 180 सीटों में से 50 प्रतिशत सीट पर दाखिले हुए हैं। वहीं ड्रेस मेकिंग, प्लंबिग, स्टेनो ग्राफर जैसी परंपरागत ट्रेड में छात्र दाखिला नहीं ले रहे है। इन ट्रेड की एक भी सीट पर दाखिला नहीं हुआ है। छात्रों से पास इन ट्रेड में दाखिला लेन...