बलिया, मार्च 22 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले में चार केन्द्रों पर हो रहा है। तीसरे दिन शुक्रवार को कुल 54 हजार 964 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। इनमें हाईस्कूल की 36 हजार 76 व इंटर की 18 हजार 828 उत्तरपुस्तिकाएं थीं। इस प्रकार अबतक तीन दिनों में कुल एक लाख 17 हजार 91 कॉपियां जांची जा चुकी हैं। टाउन इंटर कालेज स्थित मूल्यांकन केन्द्र पर शुक्रवार को हाईस्कूल की 15 हजार 801 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ, जबकि राजकीय बालिका इंटर कालेज पर हाईस्कूल की 20 हजार 275 कॉपियां जांची गयीं। इसी प्रकार राजकीय इंटर कालेज पर इंटर की 8767 तथा कुंवर सिंह इंटर कालेज पर इंटर की 10 हजार 121 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...