अमरोहा, फरवरी 3 -- सोमवार को जिले के 104 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। परीक्षा में 6880 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 6735 छात्र-छात्रा प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 145 परीक्षार्थियों ने प्रयोगात्मक परीक्षा छोड़ दी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं आठ फरवरी तक चलेंगी। वहीं, कंट्रोल रूम के जरिए सीसीटीवी कैमरे से भी परीक्षा पर नजर रखी गई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर परीक्षा का जायजा लिया। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए जिले के 261 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन सिर्फ 44 केंद्रों में ही प्रयोगात्मक परीक्षा हुई थी। रविवार को 26 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। सोमवार को 104 केंद्रों पर परीक्षा हुई। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने केंद्रों का दौरा कर परीक...