लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- लखीमपुर, संवाददाता गर्भस्थ शिशु की मौत के मामले में तीसरे दिन पिता ने कोतवाली पुलिस को गोलदार हॉस्पिटल के प्रबंधक और डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लापरवाही, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भीरा थाने के गांव नौसर जोगी निवासी विपिन गुप्ता की पत्नी गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसको 21 अगस्त को गोलदार हॉस्पिटल महेवागंज में भर्ती कराया गया। पिता ने बताया कि हॉस्पिटल में आठ हजार रुपए जमा कराए। पैसे कम थे तो इलाज नहीं किया। हालत बिगड़ने पर रेफर कर दिया। महिला को सृजन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसने मृत बच्चे को जन्म दिया। इससे परिजन आक्रोशित हो गए। पिता का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उसके बच्चे क...