प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 26 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। बाघराय के महन्दापुर उमरीकोटिला गांव निवासी 63 वर्षीय हर्ष बहादुर सिंह की सोमवार सुबह जमीन के विवाद के बीच मौत हो गई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचा तो अंतिम संस्कार करने को धार्मिक यात्रा पर गए छोटे भाई का इंतजार होने लगा। मंगलवार शाम मृतक हर्ष बहादुर सिंह के छोटे भाई नरसिंह बहादुर सिंह जगन्नाथपुरी की धार्मिक यात्रा से परिवार के साथ लौटे तो चीत्कार मच गया। तीसरे दिन बुधवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस की सुरक्षा में मृतक का शव अंतिम संस्कार को शृंग्वेरपुर गंगा घाट को रवाना हुआ। अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...