धनबाद, दिसम्बर 10 -- चासनाला, प्रतिनिधि। ट्यू स्टेकर भरे होने के कारण पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान (मोनेट) वाशरी प्लांट पिछले दो दिनों से बंद था। प्रबंधन द्वारा तत्काल प्लांट चालू करने के ट्यू स्टेकर खाली कराया गया और मंगलवार प्रथम पाली से प्लांट चालू हुआ। सूत्रों के अनुसार प्रबंधन अगर जल्द ही पावर कोल डिस्पैच नहीं करता है, तो पुन: प्लांट बंद होने की आशंका है। बताते हैं कि नवंबर माह में बीसीसीएल 32 रैक ही पावर कोल डिस्पैच किया है और 10 रैक पावर कोल वाशरी में पड़ा हुआ है। इससे पूरी वाशरी कोयले से भरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...