खगडि़या, दिसम्बर 25 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल निर्माण जल्द करने एवं जिले के हॉस्पिटल, डॉक्टर, कर्मी व इलाज संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए बुद्धिजीवी नागरिक मंच, देश बचाओ अभियान एवं मिशन सुरक्षा परिषद के बैनर तले आयोजित आमरण अनशन के तीसरे दिन सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार की पहल पर बुधवार को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कर दिया गया। अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 35 सूत्री मांगों पर सीएस से गंभीर व लंबी सकारात्मक चर्चा की। श्री यादव ने कहा कि सिविल सर्जन रामेंद्र कुमार द्वारा मोबाइल पर वार्ता के बाद अनशन स्थल पर पहुंच कर मांगों के बाद अनशनकारी सोनू कुमार को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया। सीएस रमेंद्र कुमार ने कहा कि स्थानीय स्तर की मांगों को पूरी की जाएगी। सरकार स्तर के मांगों को स्मार पत्र भेजा ...