बलिया, दिसम्बर 13 -- बेल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। उभांव थाना क्षेत्र के एकसार पिपरौली बड़ागांव से गाय तीन साल का मासूम शनिवार को रेलवे स्टेशन से बरामद हो गया। बच्चे के सकुशल मिलने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर बिंदु से तहकीकात कर रही है। एकसार पिपरौली बड़ागांव निवासी असलम का तीन साल का बेटा मुहम्मद फुजैल अहमद गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे अचानक लापता हो गया। घर के पास खेल रहे बच्चे के गायब होने के बाद परिजनों ने खोजबीन किया, लेकिन उसके बारें में जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद घरवालों ने मामले से उभांव पुलिस को अवगत कराया। पिता असलम की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अफसरों ने इस प्रकरण की जांच के लिए दो टीमों को लगाया। पुलिस और परिवार के लोग किसी अ...