पीलीभीत, दिसम्बर 31 -- कलीनगर। हरदोई ब्रांच नहर में कूदी युवती का तीसरे दिन पता नहीं चल सका। एसएसबी ने मोटरबोट से शाहगढ तक नहर में तलाश की। इसके बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। कस्बा के वार्ड नंबर पांच की रहहने वाली रोशनी ने रविवार को कलीनगर मोड पर हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगा दी थी। तभी से एसएसबी औैर गोताखोर तलाश में जुटे हुए है। मंगलवार को माधोटांडा सडक से नहर में शाहगढ तक खोजबीन की गई। शाम तक नतीजा कुछ नहीं निकल सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...