गिरडीह, नवम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। तीसरे दिन शुक्रवार को अलग-अलग पदों के लिए 22 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का पर्चा भरा गया है। नामांकन को लेकर दिनभर अधिवक्ता संघ भवन में गहमागहमी का माहौल रहा। अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश सहाय एवं सुखेदव भाष्कर ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए विशाल आनंद व बालगोबिंद साहू, महासचिव पद के लिए अजय कुमार सिन्हा उर्फ मंटू व दशरथ प्रसाद, सचिव प्रशासन पद के लिए पंचानन कुमार मुनी, सचिव लाइब्रेरी पद के लिए सुभानिल सामंता व शिव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार सिन्हा व तुलसी महतो, सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए दिनेश राणा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए बिनोद य...