कन्नौज, जनवरी 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। छिबरामऊ महोत्सव समिति के तत्वाधान में बनवारी नगर स्थित एसबीवीएस सभागार में आयोजित युवा चेतना सप्ताह के तीसरे दिन राजनीति के माध्यम से कम उम्र में क्षेत्रीय विकास और जनसेवा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवाओं को राजनीतिक चेतना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संतोष चतुर्वेदी एडवोकेट ने किसान नेता अमन यादव, युवा सभासद अमित शाक्य, प्रदीप चौहान, पूर्व सभासद अतुल वर्मा, सुशील गौतम और ऋषभ मिश्रा को उनकी उल्लेखनीय राजनीतिक उपलब्धियों के लिए शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संतोष चतुर्वेदी ने कहा कि आज का युवा राजनीति में सकारात्मक सोच और नई ऊर्जा लेकर आगे आ रहा है। यदि युवा ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भाव से सक्रिय रहें, तो समाज एवं क्षेत्र का सर्वांगीण वि...